Mutual funds
"Mutual funds" म्यूचल फंड की परिभाषा (definition of mutual fund):- यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत को बहुत से लोग अपना पैसा एक विशेष प्रकार की संस्था जो पैसे की बढ़ोतरी करती है उसमें निवेश करते हैं इस संस्था को फंड के नाम से जाना जाता है यह अनेक प्रकार के होते हैं जिसकी देखरेख हाई क्वालीफाई फंड मैनेजर करता है वह लोगों के निवेश किए गए पैसे को अलग-अलग तरीके से कंपनियों के सरकारी संस्थाओं में लगाता है जहां से पैसे की ग्रोथ होती है। विशेष:- म्यूचल फंड की देखरेख के लिए भी इसके ऊपर एक संस्था होती है जिसका नाम सेवी है। यह म्यूचल फंड के हर प्रकार की धोखाधड़ी की सुरक्षा करती है और फंड को बनाती है और फंड के नियमों का विकास करती है। कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां SEBI= SECURITY AND EXCHANGE BOARD OF INDIA UTI=UNIT TRUST OF INDIA (जो सेबी द्वारा रजिस्टर्ड है) AMC=ASSET MANAGEMENT COMPANY (जो सेबी द्वारा फंड के लिए परमिशन प्राप्त कंपनियां हैं) NAV=net asset value म्यूचल फंड (Mutual funds) म्यूचल फंड दो प्रकार के होते हैं। ...