Social Work
By
Nagesh Excellent Education (Nagesh)
5. शिक्षा:-
Social Work
#socialwork
Social Work
1.हम सभी अपना काफी समय व्यर्थ में बर्बाद कर देते हैं यदि सोचा जाए कि जो हमारा समय व्यर्थ में बर्बाद होता है। उस समय का कुछ समय सदुपयोग कर लिया जाए तो हमारे लिए इससे ज्यादा और क्या बेहतर हो सकता है । मान लो आप प्रतिदिन 2 घंटे का समय व्यर्थ में नष्ट कर देते हैं और यदि सोचा जाए की 2 घंटे में से 30 मिनट का समय सदुपयोग कर लिया जाए तो काफी बेहतर है अब 30 मिनट के समय का सदुपयोग कैसे करें। इसका सदुपयोग आप किसी भी रूप में कर सकते हैं। वह मैं आपको इसी पोस्ट मैं आगे बताऊंगा।
यदि आप समय की बर्बादी नहीं करते हैं तो भी थोड़ा समय सामाजिक कार्यों के लिए निकाल सकते हैं। जो कि आवश्यक हैं।
2. अब बात पैसों की आती हैं यही नियम पैसों पर लागू होता है आप अपना काफी पैसा व्यर्थ के कार्य में बर्बाद कर देते हैं और उस पैसे का कोई हिसाब नहीं होता मैं समझता हूं कि यदि पैसे की बर्बादी को हम नियंत्रित करें और उस पैसे का भी सदुपयोग करें मान लो हम प्रतिदिन ₹10 ₹25 अर्थात जितनी भी जिसकी सीमा है उसमें से 50% हम यदि पैसे का सदुपयोग करें तो हम समाज के हित में काफी अच्छे कदम उठा सकते हैं। और सामाजिक कार्य कर सकते हैं जो धर्म के ही अंतर्गत आता है अर्थात यूं ही कह सकते हैं कि धार्मिक कार्य कर सकते हैं।
हम अपना समय और पैसे का सदुपयोग निम्नलिखित कार्यों कर सकते हैं
1. पानी:-
हम ऐसे स्थान पर जहां पानी की व्यवस्था नहीं है थोड़ा-थोड़ा पैसा जोड़कर या चंदा करके वहां पानी की व्यवस्था कर सकते हैं यह एक अच्छा सामाजिक कार्य है। पानी की सुरक्षा कर सकते हैं यदि आप कहीं पानी व्यर्थ में चलता हुआ देखते हैं तो उसे बंद कर सकते हैं।
Save water and save life |
बूंद बूंद पानी जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है इसे व्यर्थ न जाने दें |
2.भोजन:-
आप भोजन के रूप में भी सामाजिक कार्य कर सकते हैं जिस व्यक्ति पर भोजन के लिए व्यवस्था नहीं है उसको भोजन करा सकते हैं और पुण्य कमा सकते हैं। यह भी एक अच्छा सामाजिक कार्य है।
3. पेड़ पौधे:-
आप सामाजिक कार्य के अंतर्गत पेड़ पौधे लगा सकते हैं और उनकी सुरक्षा कर सकते हैं।
कुछ पेड़ पौधे घर पर भी लगाने चाहिए जैसे कि तुलसी |
तुलसी का पौधा घर का वातावरण शुद्ध रखता है |
तुलसी का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है और यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है |
पेड़ पौधों की साफ-सफाई तथा रखरखाव अत्यंत आवश्यक है |
तुलसी की चाय पीने से शरीर की काफी बीमारियां दूर होती हैं। |
4. साफ सफाई:-
यदि आप चलते फिरते कहीं ज्यादा गंदगी देखते हैं तो सफाई कर्मचारी को बोलकर वहां से सफाई करा सकते हैं।
अपने घर और आसपास की साफ सफाई रखें और अपनी स्वयं की , साफ-सफाई ईश्वर का दूसरा नाम है |
आप लोगों के लिए अच्छी सलाह और शिक्षा दे सकते हैं यह भी उत्तम सामाजिक कार्य है।
आप सामाजिक कार्य के तौर पर लोगों को मुफ्त में शिक्षा देने के लिए एक घंटा निकाल सकते हैं।
आप सामाजिक कार्य के तौर पर लोगों को मुफ्त में शिक्षा देने के लिए एक घंटा निकाल सकते हैं।
पढ़ना और पढ़ाना जीवन का सबसे उत्तम विचार है |
6. बिजली बचाना:-
यदि आप घर में या बाहर यह देखते हैं की बिजली व्यर्थ में चल रही है तो आप उसे बंद कर सकते हैं।
बिजली बचाएं |
7. कपड़े:-
आप गरीब व्यक्तियों के लिए कपड़ों से भी मदद कर सकते हैं।
8. धर्म के कार्य:-वैसे तो जितने भी सामाजिक कार्य हैं वह सभी धर्म के कार्य ही होते हैं। लेकिन यहां बात चल रही है धर्म की प्रचार और धर्म की कथाओं का गुणगान करा कर सामाजिक कार्य कर सकते हैं जिससे हमें अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कारों की प्राप्ति होती है।
सब कुछ ईश्वर से है और ईश्वर में ही समाहित हो जाता है |
9. अच्छी सलाह व मदद:-
आप अन्य दूसरे व्यक्ति को सत्यता के आधार पर अच्छी सलाह और सत्यता के आधार पर अच्छी मदद करना चाहिए।
10. भ्रष्टाचार:-
आप किसी भी क्षेत्र में भ्रष्टाचार देखते हैं तो उसके खिलाफ आवाज उठाकर अर्थात उसका विरोध करके भी सामाजिक कार्य कर सकते हैं।
चेतावनी:- अभी ऐसे सामाजिक कार्य करें जो कोरोना की महामारी में सुरक्षा प्रदान करें और अन्य सामाजिक कार्यों से बचें। जैसे कि भीड़भाड़ वाले सामाजिक कार्य हैं।
Written By Nagesh
चेतावनी:- अभी ऐसे सामाजिक कार्य करें जो कोरोना की महामारी में सुरक्षा प्रदान करें और अन्य सामाजिक कार्यों से बचें। जैसे कि भीड़भाड़ वाले सामाजिक कार्य हैं।
Written By Nagesh
good
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteThanks for sharing this wonderful information. I really like your Blog. Please keep sharing this type of information. if anyone want to learn SAS Training So you Can Contact Here-9311002620 or visit website-https://www.htsindia.com/Courses/Business-Analytics/sas-training-courses
ReplyDeleteThanks For Sharing this Helpful Post. this is Actually Ver Helpful Post otherwise Anyone Can want to learn Tally So Contact Here-9311002620 or visit website- https://www.htsindia.com/Courses/tally/tally-training-course
ReplyDeleteThank you for sharing this post this is really very helpul post visit website- https://www.htsindia.com/Courses/Business-Analytics/sas-training-courses
ReplyDelete