Posts

Showing posts from March, 2018

NUMERICAL HCF LCM PART FIVE

Image
Discount shopping "NUMERICAL HCF LCM PART FIVE" आचार्य नागेश चोपड़ा  QUESTION 1. 6 घंटियाँ एक साथ बजना आरम्भ करती हैं। यदि ये घंटियाँ क्रमशः 2, 4, 6, 8, 10, 12 सेकंड के अंतराल से बजें। तो 30 मिनट में ये कितनी बार इक्कट्ठी बजेंगी। QUESTION 2. पाँच घंटियाँ क्रमशः 6, 8, 12, 18, 45 सैकण्डों के अंतराल पर बजती हैं। यदि ये प्रातः 7 बजे एक साथ बजना आरम्भ करें। तो पुनः वे कितनी देर बाद एक साथ बजेंगी? QUESTION 3. एक कमरा 15 मीटर 17 सेमी लम्बा तथा 9 मी 2 सेमी चोड़ा है। इसकी छत के नीचे के भाग में कम से कम कितनी वर्गाकार टाइलें लगेंगी? Question 4. तीन धावक A,B,C एक वृत्ताकार मार्ग पर एक ही बिन्दु से, एक ही समय पर तथा एक ही दिशा में दौड़ना आरम्भ करते हैं तथा एक चक्कर लगाने में क्रमशः 45, 54, 36 सैकण्ड लगते हैं। तो कितने समय बाद वे तीनों एक साथ प्रारम्भिक बिन्दु पर होंगे? QUESTION 5. 12 किलोमीटर लम्बे वृत्ताकार मार्ग पर तीन धावक A, B, C एक ही बिन्दु से तथा एक ही दिशा में क्रमशः 3, 7, 13 किलोमीटर /घण्टा की चाल से चलते हैं। कितने घण्टे के उपरान्त वे एक सा