Diwali Festival
"Diwali Festival" By"Nagesh Excellent Education" (Nagesh) "Diwali Festival" By Nagesh Chopra Diwali Festival :- दिवाली फेस्टिवल हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसके लिए हिंदू व्यक्ति गंगा स्नान करके और त्योहार के इष्ट देवताओं की पाठ पूजा करके त्यौहार का आनंद लेते हैं त्यौहार हमको सकारात्मकता प्रदान करता है। और हमको संदेश देता है एक सही मार्ग सही दिशा में चलने के लिए। दिवाली फेस्टिवल सभी लोग मिलजुल कर बनाते हैं और एक दूसरे के लिए उपहार देते हैं। और अच्छे शिक्षाओं को ग्रहण करते हैं। और बुराइयों को छोड़ने का संकल्प लेते हैं इस दिवाली फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य है।बुराइयों का नाश करना और सत्य मार्ग पर चलकर अपने सत्य चरित्र निर्माण करना ही होता है। हमारे महत्वपूर्ण त्यौहार दिवाली फेस्टिवल का रहस्य ईश्वर अर्थात प्रभु राम से जुड़ा हुआ है। परिचय(Introduction) :- सनातन धर्म संस्कृति का दिवाली त्यौहार एक महत्वपूर्ण त्यौहार ह...