Diwali Festival

"Diwali Festival"



 By"Nagesh Excellent Education" (Nagesh)

Diwali Festival, Importance of Diwali, Diwali history
"Diwali Festival" By Nagesh Chopra


Diwali Festival :-

दिवाली फेस्टिवल हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसके लिए हिंदू व्यक्ति गंगा स्नान करके और त्योहार के इष्ट देवताओं की पाठ पूजा करके त्यौहार का आनंद लेते हैं त्यौहार हमको सकारात्मकता प्रदान करता है। और हमको संदेश देता है एक सही मार्ग सही दिशा में चलने के लिए। दिवाली फेस्टिवल सभी लोग मिलजुल कर बनाते हैं और एक दूसरे के लिए उपहार देते हैं। और अच्छे शिक्षाओं को ग्रहण करते हैं। और बुराइयों को छोड़ने का संकल्प लेते हैं इस दिवाली फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य है।बुराइयों का नाश करना और सत्य मार्ग पर चलकर अपने सत्य चरित्र निर्माण करना ही होता है। हमारे महत्वपूर्ण त्यौहार दिवाली फेस्टिवल का रहस्य ईश्वर अर्थात प्रभु राम से जुड़ा हुआ है।


परिचय(Introduction) :-

                                     सनातन धर्म संस्कृति का दिवाली त्यौहार एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस त्यौहार से कुछ दिन पहले से ही लोग अपने घरों की साफ सफाई करने लग जाते हैं और लोगों से मिलना जुलना शुरू कर देते हैं।
प्रत्येक व्यक्ति दिवाली त्योहार आने वाली खुशी से ओतप्रोत होता है और उसके चेहरे पर एक खुशी की मुस्कान होती है।
दिवाली त्यौहार वर्ष में एक बार आता है लोग एक दूसरे से मिलते हैं और दिवाली की मुबारकबाद देते हैं इस दिन लोग एक दूसरे के लिए दुआएं देते हैं इस दीवाली के त्यौहार पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है और लक्ष्मी पूजन किया जाता है क्योंकि यह लक्ष्मी आगमन का प्रतीक माना जाता है।
सनातन धर्म की इस दिवाली के त्यौहार को मनाने की वास्तविक मान्यता यह है कि यह श्रीराम के   आने की खुशी में मनाया जाता है। और उनके साथ माता सीता, लक्ष्मी का रूप है जो कि सीता और राम दोनों के आने की खुशी में यह त्यौहार मनाया जाता है। क्योंकि जब राम और सीता लंका विजय के बाद वापस लौटते हैं। तो बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ उनका स्वागत अयोध्या में किया जाता है और पूरा देश संसार खुशी में डूब जाता है। और अलग-अलग प्रकार की सजावट से घरों को सजाया जाता है वह दृश्य बड़ा ही अद्भुत और आनंद में दृश्य था आज हम उसी परंपरा को मनाते चले आ रहे क्योंकि वह हमारे पूर्वज थे और हमारे पूजनीय हैं। जब माता सीता और प्रभु राम अयोध्या में वापस आए थे तो घी के दीपक जलाए गए थे। आज भी उसी परंपरा को हम निभाते चले आ रहे हैं।

दिवाली त्यौहार का संदेश(Diwali festival message):_

दिवाली त्यौहार वाले दिन दीपक जलाने का चलन है। इस दिन लोग अपने घरों की अलग-अलग प्रकार से अर्थात बहुत प्रकार से घरों की सजावट करते हैं। उसके बाद रात्रि में घी के दीपक जलाते हैं
"घी के दीपक जलाने का तात्पर्य यह है कि यह त्यौहार ज्ञान का प्रतीक है यह त्यौहार हमें संदेश देता है की अंधेरे को छोड़कर प्रकाश की ओर बढ़ते रहें और ज्ञान की प्राप्ति करते रहें और सत मार्ग पर चलते रहे , समाज कल्याण की कार्यों को करते रहें।"
इस त्यौहार वाले दिन हमें सदज्ञान उर्जा की प्राप्ति होती है।
हम सभी को दिवाली त्योहार के इस पुण्य अवसर पर संकल्प लेना चाहिए कि हमारे अंदर जो समस्त बुराइयां हैं उनको त्याग कर भलाई के कार्यों को करें और अच्छाइयों को अपनाएं।
इस दीवाली के त्यौहार पर प्रत्येक व्यक्ति संकल्प ले सकता है की
१. हम श्री राम और माता सीता के चरित्र जैसा अपने चरित्र का निर्माण करें।
२. इस दिवाली त्यौहार वाले दिन किसी प्रकार का बुराई का पालन ना करें और जुआ जैसी बुराई से दूर रहें ।
३. समाज कल्याण के कार्य करें
४. हमेशा सफाई का ध्यान रखें।
५. अपनी गलत आदतों को छोड़ने का संकल्प लें।
६. धर्म का प्रचार करें और धर्म की रक्षा करें।
७. शिक्षा में मुफ्त योगदान करें।
८. पेड़ पौधों को लगाएं और पर्यावरण की रक्षा करें ।
९. पीने के लिए जल की मुफ्त व्यवस्था करें ।
१०. गरीबों की मदद करें ।
इस प्रकार अच्छी आदतों का अपने अंदर विकास करती हुई सद मार्ग पर चलते रहें और महान चरित्र का निर्माण करें।
दिवाली त्यौहार की प्राचीन मान्यता( Ancient recognition of diwali festival):-    सनातन धर्म के इस दिवाली त्योहार से जुड़ी एक प्राचीन मान्यता है। कि यह त्यौहार श्री राम तथा माता सीता के अवतार से जुड़ा है। जिसका संपूर्ण वर्णन तुलसीदास द्वारा रचित राम चरित्र मानस में किया गया है जोकि हिंदुओं की एक पवित्र पुस्तक है। रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जिन्होंने राम के संपूर्ण जीवन का वृतांत लिखा है। महर्षि वाल्मीकि एक बहुत महान ऋषि थे।
प्रभु राम का जन्म अयोध्या में राजा दशरथ के यहां हुआ था। प्रभु राम के विषय में संपूर्ण विवरण वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण में मिलता है। माता सीता राजा जनक की पुत्री थी जिन की उत्पत्ति पृथ्वी से निकले एक कलश से हुई थी।  प्रभु राम की संपूर्ण कहानी में एक चरित्र रावण व्यक्ति का भी है जो विद्वान तो था । तथा लेकिन कुछ गलत आदतों को रखते हुए वह बुराई का प्रतीक था। इस रावण का साम्राज्य बहुत बड़ा था। लेकिन नेकी के रास्ते चलने वाले व्यक्ति को कितनी भी बड़ी बुराई या व्यक्ति रोक नहीं सकता क्योंकि की यह स्वयं में एक बहुत बड़ी प्रभु की शक्ति होती है। रावण प्रभु राम से शत्रुता मानता था और उनका विरोधी हो गया। जिससे वह अधर्म के कार्यों को करने लगा और अधर्म पर चलने लगा।  लेकिन प्रभु राम ने जिसका संसार में बहुत भय था। अधर्म के कार्यों के कारण उसको जिसका नाम रावण था मार दिया। उसी दिन से दीपावली के त्यौहार को बुराई के नाश करने के लिए, अच्छाइयों को अपनाने के लिए मनाया जाता है।
रामायण हिंदुओं का बहुत बड़ा महाकाव्य है।

दिवाली त्यौहार पर सावधानियां (Precautions on Diwali festival) :-

                                दिवाली के त्यौहार पर प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी के साथ त्यौहार को मनाना चाहिए।
दिवाली पर आतिशबाजी ना करें और जुआ ना खेलें क्योंकि दिवाली का त्यौहार इन सब बुराइयों से दूर है।
दिवाली पर दीपक जलाने से पूर्व यह देख ले की आस पास कोई ऐसी वस्तु तो नहीं है जिस में आग लगने का डर ना हो। त्यौहार को इस प्रकार से मनाएं कि किसी को किसी प्रकार की हानि ना हो।

दिवाली त्यौहार का कैसे आनंद लें (How to enjoy diwali festival ):- 

१.अपने इस पवित्र दिवाली त्योहार पर अपनी और घर परिवार की अच्छे से सफाई करें।
२. देवी देवताओं की अच्छे से पूजा करें।
३. भक्ति संगीत का आनंद लें ।
४. ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिले और उनको उपहार दें और दुआएं दे ।   
५. अच्छाइयों को अपनाने का संकल्प लें और बुराइयों से दूर रहें। 
                 

निश्कर्ष (Conclusion):-         हमारा इन सब अपनी प्राचीन सनातन धर्म संस्कृति के दिपावली के त्यौहार से हमें इस निष्कर्ष की प्राप्ति होती है। कि हमें समाज में रहते हुए अच्छाइयों का अनुसरण करना चाहिए और सत्य मार्ग पर चलती हुई धर्म की रक्षा करनी चाहिए और धर्म का प्रचार करना चाहिए और प्रभु श्री राम की तरह हमको मर्यादाओं में रहते हुए एक चरित्रवान जीवन जीना चाहिए।   


In English :-


Diwali Festival

Diwali Festival, Diwali History, Diwali gift

"Diwali Festival"


 "Diwali Festival"  is an important festival of Hindus for which Hindus enjoy the festival by bathing the Ganges and worshiping the deities of the festival.The festival gives us positivity.  And gives us a message to walk in the right direction.  Diwali Festival, is made by everyone together and giving gifts to each other.  And receive good teachings.  And take the pledge to leave evils, the main objective of this "Diwali Festival"  is  to destroy the evils and build your true character by walking on the path of truth.  The mystery of our important festival Diwali festival is associated with God ie Prabhu Ram.



        1.Introduction: -

                                      Diwali festival, is an important festival of Sanatan Dharma culture.  A few days before this festival, people start cleaning their houses and start meeting people.
 Every person is filled with joy in coming Diwali festival and has a happy smile on his face.
 Diwali festival comes once a year, people meet each other and congratulate on Diwali. On this day people offer prayers for each other. On this Diwali festival special care is taken to clean and worship Lakshmi because  It is considered a symbol of Lakshmi Advent.
 The real belief of Sanatan Dharma to celebrate this Diwali festival is that it is celebrated in the joy of Shriram's arrival.  And with them is the form of Mother Sita, Lakshmi, which is celebrated in the joy of the arrival of both Sita and Rama.  Because when Rama and Sita return to Lanka after victory.  So they are welcomed with great joy and gaiety in Ayodhya and the whole world is immersed in happiness.  And the houses are decorated with different types of decorations, that scene was a wonderful and blissful scene, today we have been celebrating the same tradition because he was our ancestor and we are venerated.  Ghee lamps were lit when Mother Sita and Prabhu Ram were back in Ayodhya.  Even today, we continue to follow the same tradition
Festival of Diwali, Importance of Diwali
"Festival of Diwali"

2.Diwali festival message: -

 It is the practice to light lamps on the day of Diwali.  On this day, people decorate their homes in different ways, that is, many types of homes.  Then at night light a lamp of ghee
 "To light a lamp of ghee, it means that this festival is a symbol of knowledge. This festival gives us the message to leave darkness and move towards light and continue to gain knowledge and continue on the path of truth, doing social welfare works.  Stay. "
 On this festive day, we get energy of wisdom.
 All of us should take a pledge on this auspicious occasion of the Diwali festival to renounce all the evils within us and do good deeds and adopt the good.
 On this Diwali festival everyone can take a pledge that
 1.  Let us create our character like the character of Shri Ram and Mother Sita.
 2.  Do not observe any kind of evil on this Diwali festival and stay away from evil like gambling.
 3.  Do social welfare work
 4.  Always take care of cleanliness.
 5.  Pledge to give up your wrong habits.
 4.  Preach religion and protect religion.
 4.  Contribute to education for free.
 4.  Plant trees and protect the environment.
 4.  Make free arrangements for drinking water.
 10.  Help the poor
 In this way, by developing good habits within yourself, keep walking on the path and build great character.
 Ancient recognition of diwali festival: - There is an ancient belief associated with this Diwali festival of Sanatan Dharma.  That this festival is related to the incarnation of Shri Rama and Mother Sita.  Which is fully described in the Ram Charitra Manas composed by Tulsidas, which is a sacred book of Hindus.  Maharishi Valmiki, author of the Ramayana, who has written an account of Rama's entire life.  Maharishi Valmiki was a very great sage.
 Lord Rama was born in Ayodhya to King Dasharatha.  The complete account of Lord Rama is found in the Ramayana composed by Valmiki.  Mother Sita was the daughter of King Janak, who originated from a Kalash originating from the earth.  There is also a character Ravana in the entire story of Lord Rama who was a scholar.  And but keeping some wrong habits, he was a symbol of evil.  The empire of this Ravana was very large.  But no great evil or person can stop a person walking in the path of righteousness because it is a very great power of God in itself.  Ravana believed in enmity with Lord Rama and turned against him.  Due to which he started to do the acts of wrongdoing and started walking on unrighteousness.  But Lord Rama who had great fear in the world.  Due to the acts of iniquity, he was called Ravana.  From the same day, the festival of Deepawali is celebrated to destroy evil, to adopt good.
 Ramayana is a great epic of Hindus.


Diwali Festival, Importance of Diwali, Diwali history

"Importance of Diwali"


3.Precautions on Diwali festival: -

                                 Everyone should celebrate the festival with caution on the festival of Diwali.

 Do not fireworks on Diwali and do not gamble as the festival of Diwali is far from all these evils.
 Before lighting a lamp on Diwali, see to it that there is no such thing around which there is no fear of fire.  Celebrate the festival in such a way that no harm is done to anyone.

 How to enjoy diwali festival:-

 1. Clean your house and family thoroughly on this holy Diwali festival.
 2.  Worship the deities well.
 3.  Enjoy devotional music.
 4.  Meet as many people as possible and give them gifts and blessings.
 5.  Pledge to adopt good and stay away from evil.

 Conclusion: - We get this conclusion from the festival of Diwali of our ancient Sanatan Dharma culture.  That we should follow the good while living in the society and protect the religion running on the path of truth and propagate the religion and we should live a characterful life living in our dignity like Lord Shri Ram.



Diwali Festival, Diwali Importance, Diwali cards
Happy Diwali

Diwali Festival, Importance of Diwali, Diwali History
Diwali Cards

This post "Diwali Festival "written by "Nagesh  Excellent Education". Blogger title name is" Nagesh Excellent Education".
"Diwali Festival" know as a "Diwali History".

We teach Diwali Festival as a like
diwali essay,
diwali 2019 calendar,
diwali traditions,
diwali colors,
importance of diwali,
diwali story,
diwali meaning,
diwali for kids,
diwali festival essay,

(Happy Diwali to all friends by Nagesh Chopra)


Written by

Nagesh Chopra


Comments

  1. The tips given are helpful and noticeable. Thank you for sharing. Read our blog for : diwali personalized mugs

    ReplyDelete

Post a Comment

Follow me
Aadhik Jankari
(Details) ke liye comment Kare

Popular posts from this blog

Mutual funds

GEETA -BHAG ONE

NUMERICAL OF HCF LCM PART FOUR