Marriage Bureau

Marriage Bureau

Indian Culture Marriage Bureau


Marriage, Indian Culture Marriage Bureau
Indian Culture Marriage Bureau

Indian Culture Marriage Bureau
Indian Culture Marriage Bureau



परिचय
आईसीएमबी के लाभ की बात करें तो आप इसमें लाभ में ही रहते हैं। 'इंडियन कल्चर मैरिज ब्यूरो' एक ऐसा प्लेटफार्म है की इस प्लेटफार्म पर आकर आप अपने लाइफ पार्टनर की तलाश कर सकते हैं और यह साइट आपको इस कार्य में पूर्ण रूप से मदद करेगी। आप अपने मैचिंग के हिसाब से लाइफ पार्टनर की तलाश कर सकते हैं और यह लाइफ पार्टनर के लिए किसी प्रकार की कोई बॉउंडेशन नहीं रखती है क्योंकि यदि आप से अधिक कोई पैसे वाला है और  आपसे शादी करना चाहता है तो आप शादी कर सकते हैं। उसके लिए यह संस्था कोई विरोध नहीं करेगी लेकिन एक  सकारात्मक तरीके से ही संभव है। आप इसको इस तरीके से समझ सकते हैं जैसे कि यदि कोई लड़का या लड़की एज की कोई मांग नहीं रखता है या आप पढ़ाई की कोई बॉउंडेशन नहीं करता है और दूसरा पक्ष शादी के लिए सहमत है तो उसमें संस्था को कोई ऑब्जेक्शन नहीं है क्योंकि वह आपके आपस की सहमति है। लेकिन यह ब्यूरो कुछ सामाजिक बुराइयों का विरोध करता है जैसे कि दहेज प्रथा है। हम दहेज प्रथा से सहमत नहीं हैं हां आप यदि अपनी इच्छा अनुसार अच्छे से अच्छी शादी करना चाहे वह कर सकते हैं लेकिन आप दहेज के लिए किसी पर दबाव नहीं बना सकते और ना ही दहेज के लिए बोल सकते हैं। इसके लिए यह ब्यूरो समर्थन नहीं करता है।

आईसीएमबी के लाभ:-
आईसीएमबी के लाभ की बात करें तो आप इसमें लाभ में ही रहते हैं। इसके लिए आप निम्नलिखित बिंदुओं पर अध्ययन कर सकते हैं।
1. जब आप कहीं लाइफ पार्टनर देखने जाते हैं तो कम से कम 500 या 1000 या इससे अधिक रुपए आपके किराए में लग जाते हैं और यह केवल एक जगह का खर्चा होता है यहां पर आपको केवल ₹100 मात्र खर्च करना है और जिसके अंतर्गत आईसीएबी के सदस्य आपके लिए सेवा का कार्य करेंगे। आपको आपके मैचिंग के अनुसार अर्थात जायज इच्छा अनुसार आपके लिए संस्था का सदस्य लाइफ पार्टनर तलाश करके आपको ऑफर प्रदान करेगा। यह फीस आपके लिए अन्य संस्थाओं के मुकाबले बहुत कम अर्थात ना के बराबर है।

2. आपके भागदौड़ के समय की बचत होती है जिससे आप अपने बचत के समय को अपने रोजगार में तथा अन्य किसी कार्य में लगा सकते हैं।

3. आपके पैसों की बचत होती है जिससे आप काफी खर्चा से बच जाते हैं।

4. आपको आपके घर बैठे लाइफ पार्टनर का ऑफर प्राप्त होता है उसके बाद आप स्वयं जाकर दूसरे पक्ष से मुलाकात कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन कैसे करें:-
1.इसके लिए आपको अपनी पूर्ण डिटेल के साथ अर्थात प्रोफाइल के साथ रजिस्ट्रेशन करना है जिसकी फीस केवल ₹100 है और यह फीस भी सिर्फ सदस्यों द्वारा की गई मेहनत है बाकी फालतू का कुछ भी नहीं है। हमारा कार्य केवल दो पक्षों के मिलवाने तक का है। बाकी आगे सारी रस्मो-रिवाज आपको पूरी करनी है।

2. रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाकर मात्र ₹100 से आपको रजिस्ट्रेशन करना है।

4. आपको अपने बारे में सारी जानकारी एज, शिक्षा, प्रॉपर्टी लंबाई, रंग, नौकरी, लाइफ पार्टनर इच्छा, कुंडली, गोत्र आदि के साथ देनी है।

5. अपनी पसंद की लाइफ पार्टनर के बारे में विस्तार से बताएं।

आवश्यक शर्तें:-

1. आईसीएमबी दहेज प्रथा का विरोध करता है।
2. जब आपकी शादी हो जाती है तो सेकंड चार्ज देना होगा जो और संस्थाओं के मुकाबले बहुत कम है।
3. आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
4. आपका आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
5. आप सकारात्मक अर्थात ईमानदारी के रास्ते  से कमाने वाले हों।
6. अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से समझते हों।
7. आप ईमानदार हों।
8. आपके द्वारा दी गई जानकारी सत्य है और आप ईमानदार हैं। यह सब साइन करके लिखित में देना होगा।
9. आप 'इंडियन कल्चर मैरिज ब्यूरो' के नियमों से सहमत हैं इसके लिए एप्लीकेशन देनी होगी।
10. आयु 20 से 35 के बीच हो
11. आप अविवाहित हो।
12. आपको शादी के ऑफर जो आपकी जाती है उसी जाति से आएंगे अन्य जाति से नहीं। अन्य जाति से शादी करना हम उसका विरोध करते हैं सिर्फ अपनी ही जाति में शादी करने के लिए समर्थन करते हैं।

आईसीएमबी के उद्देश्य :-

1. सामाजिक बुराई 'दहेज प्रथा' को समाज से समाप्त करना है।
2. सामाजिक कार्य के तहत सेवा करना है।
3. ईमानदार रहना।
4. यदि आपकी कोई भी जानकारी गलत मिलती है या आप कोई धोखाधड़ी करते हैं तो आपको कोई ऑफर की प्राप्ति नहीं होगी।

यह हमारी एक छोटी सी सामाजिक कार्य की शुरुआत है आप सेवा का मौका दें हम आपके लिए सेवा करने के लिए तत्पर तैयार हैं।

 'Indian Culture Marriage Bureau' जिसके अंतर्गत अपनी संस्कृति के आचार-विचारों का पालन होगा और सुंदर जीवन बनेगा।
कभी किसी का परिवार नहीं विखरेगा  और जीवन स्वर्ग से भी सुंदर बन जाएगा और अपनी संस्कृति का विस्तार होगा।
पति पत्नी के रिश्ते हमेशा मधुर और जिम्मेदारियों को समझने वाले सदैव सदैव बने रहेंगे कभी भी पति पत्नी के रिश्ते नहीं बिगड़ेंगे और ना ही लड़ाई झगड़ा होगा।

आजकल के इस युग में अपनी संस्कृति के विचारों का और संस्कारों का लोप होता जा रहा है जिसका परिणाम है की घर परिवार में अशांति होती जा रही है हम इसी का समाधान लेकर आए हैं जिसके अंतर्गत जो पुरुष या स्त्री धार्मिक स्वभाव के नहीं है उनको उनको धार्मिक विचारधारा से जोड़ा जाएगा और जो हैं वह तो बहुत अच्छा ही है वह इस के योग्य हैं क्योंकि जीवन में धार्मिक होना बहुत ही आवश्यक है जिसमें अच्छे संस्कार और अच्छे विचार होते हैं। 
दुनिया भौतिकवाद को बहुत ज्यादा महत्व देने लग गई है जिसका परिणाम है कि स्वस्थ ना रहना, मानसिक रूप से चिड़चिड़ा हो जाना, घर परिवार में अशांति, मन में अशांति इसलिए अपने सनातन धर्म से जुड़ना बहुत जरूरी है और उसकी दिनचर्या को अपनाना अर्थात जीवन शैली को अपनाना बहुत जरूरी है, तभी हम एक अच्छे श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकते हैं और जब समाज का निर्माण होता है तो एक श्रेष्ठ देश बन जाता है और जब देश का निर्माण होता है तो एक श्रेष्ठ संसार संसार बन जाता है।

क्या आप पसंद करते हैं एसी व्यवस्था तो अपनी राय दें।

Indian Culture Marriage Bureau
Indian Culture Marriage Bureau


English Translation

Facebook page
"Indian Culture Marriage Bureau" ko Like kijiye
Introduction:-
Talking about the benefits of ICMB, you remain in it.  'Indian Culture Marriage Bureau' is such a platform that you can search for your life partner by coming to this platform and this site will help you in this task completely.  You can search for a life partner according to your match and it does not have any kind of bondation for the life partner because if you have more money than you and want to marry you then you can get married.  For this, this organization will not protest, but only in a positive way.  You can understand this in such a way that if a boy or girl does not make any demand for edge or you do not have any limitations of education and the other party agrees to the marriage then there is no objection to the institution because it  There is manual agreement.  But this bureau opposes some social evils such as dowry practice.  We do not agree with the dowry system, yes, you can marry yourself as per your wish, but you cannot pressure anyone for dowry and neither can you speak for dowry.  This bureau does not support for this.

Benefits of ICMB: -
 Talking about the benefits of ICMB, you remain in it.  For this you can study on the following points.
 1. When you go to see a life partner, then at least 500 or 1000 or more rupees are put in your rent and it costs only one place, here you have to spend only ₹ 100 and under which ICMB . Members of will do the service for you.  According to your matchings, that is, according to your legitimate desire, the member of the organization will seek life partner for you and offer you.  This fee is much less for you than other institutions, ie less .

2. Your run time is saved, so that you can spend your savings in your employment and any other work.

 3. Your money is saved, which saves you a lot of money.

 4. You get the offer of a life partner sitting at your house, after that you can go and meet the other party yourself.

 How to register: -
 1. For this, you have to register with your full details i.e. profile whose fee is only ₹ 100 and this fee is only hard work done by the members and the rest is nothing.  Our task is only to bring the two sides together.  You have to complete all the rituals further.

 2. You have to register with just ₹ 100 by going to the registration link.

 4. You have to give all information about yourself along with age, education, property length, color, job, life partner desire, horoscope, gotra etc.

 5. Explain in detail the life partner of your choice.

 Prerequisites: -

 1. ICMB opposes dowry practice.
 2. When you get married, you have to pay a second charge which is much less than other institutions.
 3. You must be a citizen of India.
 4. It is mandatory to have your Aadhaar card.
 5. You are going to earn by positive means honesty.
 6. Understand your responsibilities well.
 7. You're honest.
 8. The information you give is true and you are honest.  All this will have to be signed and given in writing.
 9. You agree with the rules of 'Indian Culture Marriage Bureau'.
10. Age limit 20 to 35 year.
11. Follow Cast to Cast for marriage 
12. No allow Other cast 

 Objectives of ICMB: -

 1. Social evil 'dowry system' has to be eradicated from society.
 2. To serve under social work.
 3. Be honest.
 4. If any of your information is found wrong or you commit any fraud then you will not receive any offer.

 This is the beginning of our small social work, give us a chance to serve. We are ready to serve you.

 This Page is about Marriage Bureau.The Name of This page is 'Indian Culture Marriage Bureau'.
This Page is about Match Making . You want a Best life partner Then You can Registration on our page/website/Other Type connected to me.
You save time and you can find Best Life ❤️ partner. Go-to, Sign Up For Registration To Indian Culture Shaadi Bureau.




Indian Culture Marriage Bureau

Indian Culture Marriage Bureau
Indian Culture Marriage Bureau

Comments

  1. The look favorably fantastic. Many of these small data tend to be designed making use of lots of background encounter. I'd like everything considerably.
    Marriage Registration in Delhi

    ReplyDelete
  2. Advanced Excel is individual proprietorship establishment which is originated by Chetan Maini (Excel and VBA Professionalist). We are the leading Professional Institute with the specialization in Advanced Excel and VBA Macros. Our institute portfolio encompasses the Advanced Excel and VBA training for Individual, Group and Corporate Interventions and Excel & Macros Corporate Trainings, Advanced Excel Institute in Delhi has trained 10000+ working professionals on same topic Advanced Excel & VBA Macros. We are Excel training Institute who has done multiple batches for Excel Training in Delhi. We are truly devoted to our students to groom their knowledge in Excel and VBA and help them to reach on the top of the ladder. More Info Here-+91-9311002620 OR Visit Web-https://www.htsindia.com/Courses/business-analytics/adv-excel-training-course

    ReplyDelete

  3. Thanks for Sharing a very Nice Details about AutoCAD Otherwise if anyone Want To Learn AutoCAD Revit MEP Training So You Can Contact Us-+91-9311002620 Or Visit Website-https://www.htsindia.com/Courses/cad-cam-cae/autodesk-revit-mep-training-course

    ReplyDelete

Post a Comment

Follow me
Aadhik Jankari
(Details) ke liye comment Kare

Popular posts from this blog

Diwali Festival

Online Business