Power of mind

"power of mind"


Power of Mind, Mind Power

Power of Mind


अपने अवचेतन मन कि शक्ति को पहचानें
हम सभी असीमित दौलत के अथाह समुद्र में रहते हैं। आपका अवचेतन मन आपके चेतन विचारों के प्रति बहुत संवेदनशील होता है , यह चेतन विचार सांचे की तरह काम करते हैं , जिनमें आपके अवचेतन का असीमित ज्ञान, बुद्धि, जीवन शक्ति और ऊर्जा प्रवाहित होती है। अगर आप सांचे को अधिक सकारात्मक बना दें तो आपको इस असीमित ऊर्जा से अत्यधिक लाभ हो सकता है।

    अधिकांश महान वैज्ञानिकों , कलाकारों, कवियों, गायकों, लेखकों और आविष्कारकों को चेतन और अवचेतन मन की कार्यविधि की गहरी समझ थी। इसी वजह से उन्हें अपने लक्ष्य हासिल करने की शक्ति मिली।

    एक बार महान ओपेरा गायक एनरिको, मंच पर जाने से घबरा रहे थे। डर के मारे उनके गले की मांसपेशियां ऐँठ गई थी, ऐसा लग रहा था कि जैसे उनके वाकतंतु को लकवा मार गया हो और वह बेकार हो गए हो। वह मंच के पीछे गायक की पोशाक पहने खड़े थे , और उनके चेहरे पर पसीना बह रहा था। कुछ ही पल बाद उन्हें हजारों प्रशंसकों की भीड़ के सामने मंच पर जाकर गाना था।

    कांपते हुए उन्होंने कहा - 'मैं नहीं गा सकता, सब लोग मुझ पर हंसेंगे, मेरा कैरियर खत्म हो जाएगा।'

    वह अपने ड्रेसिंग रूम में जाने के लिए मुड़ेे तभी अचानक रुक कर चिल्लाये -'छोटा मैं, मेरे भीतर के बड़े मैं को दबाने की कोशिश मत करो।'

    वह दोबारा मंच की ओर मुड़े और तन कर खड़े हो गए उन्होंने छोटे मैं को आदेश दिया, बाहर निकल जाओ! बड़ा मैं गाना चाहता है।

    बड़े मैं से एनरिको का मतलब - अपने अवचेतन मन की असीमित शक्ति और बुद्धि से था, वह चिल्लाने लगे बाहर निकल जाओ, बाहर निकल जाओ, बड़ा "मैं" गाने वाला है।

    अवचेतन मन नें प्रक्रिया करते हुए उनके भीतर की असीमित शक्तियों को मुक्त कर दिया। समय आने पर वह मंच पर गए और उन्होंने शानदार तरीके से गाया जिससे श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।

    आपने अब तक जो पढ़ा उससे आप समझ सकते हैं कि एनरिको मस्तिष्क के दोषों को समझते थे

Power of Mind, Mind Power,Nagesh Excellent Education

Nagesh Excellent Education


 आपका अवचेतन मन प्रतिक्रियाशील है यह आपके विचारों की प्रकृति के अनुरूप प्रक्रिया करता है । जब आपका चेतन मन डर चिंता और तनाव से भरा होता है तो आपके अवचेतन मन में नकारात्मक भाव प्रवाहित होने लगता है , यह नकारात्मक भाव चेतन मन में दहशत, आशंका और निराशा भर देता है। जब आपके साथ ऐसा हो तो, आप भी महान एनरिको के उदाहरण पर अमल कर सकते हैं। आप दृढ़ता और पूरे अधिकार से अपने गहरे मन में उत्पन्न अतार्किक भाव से कह सकते हैं , चुप रहो शांत हो जाओ, मैं नियंत्रण में हूं । तुम्हारे आदेश का पालन नहीं होगा, तुम्हें मेरे आदेश का पालन करना होगा, तुम मेरी आज्ञा का पालन करने के लिए विवश हो।

Meditation,Mind Power

Meditation


   कप्तान अपने जहाज का मालिक होता है , और बाकी लोग उसके आदेशों का पालन करते हैं । इसी तरह आपका चेतन मन आप के जहाज का कप्तान और मालिक होता है । आपके शरीर आपके परिवेश और आप से जुड़ी सभी मामलों का चेतन मन अपने विश्वास तथा अनुमानों के आधार पर आदेश देता है। और आपका अवचेतन मन इन आदेशों को मान लेता है , यह आदेशों पर सवाल नहीं करता है या यह नहीं पूछता कि वह किस आधार पर दिए जा रहे हैं।

    अगर आप खुद से बार बार कहे- मेरे पास इस चीज को खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं , तो आपका अवचेतन मन आपकी बात मान लेता है , वह यह सुनिश्चित कर देता है कि आपके पास अपनी मनचाही चीज खरीदने के लिए कभी पैसे ना रहें। जब तक आप यह कहते रहेंगे । तब तक आपका अवचेतन मन आपके आदेशों का पालन करता रहेगा, आप जीवन में इन चीजों को कभी नहीं खरीद पाएंगे आप सोचेंगे कि ऐसी परिस्थितियों के कारण हुआ। आपको यह लगेगा ही नहीं कि आपने अपने नकारात्मक विचारों से यह परिस्थितियां खुद निर्मित की है।
क्रिसमस ईव पर मीना नाम की एक युवती, जो दक्षिणी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की छात्रा है। दिवाली हिल्स के एक बेहतरीन शॉपिंग इलाके से गुजर रही थी, उसके मन में उमंग थी, वह बफेलो न्यूयार्क में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने वाली थी।

    जब मीना एक दुकान के पास से गुजरी तो उसकी निगाह डिस्प्ले विंडो में रखे एक सुंदर स्पेनिश लेदर बैग पर पड़ी, उसने उसे हसरत से देखा फिर कीमत देखते ही उसके मुंह में आह निकल गई।

    वह खुद से कहने वाली थी, मैं इतना महंगा बैग कभी नहीं खरीद पाऊंगी, तभी उसे विचार आया - कभी भी किसी नकारात्मक वाक्य को पूरा मत करो, इसे तत्काल उलट कर सकरात्मक कर दो और आपके जीवन में चमत्कार हो जाएगा।

    कांच के पास रखे बैग को घूरते हुए उसने कहा यह बैग मेरा है , यह बिक्री के लिए है मैं मानसिक रुप से स्वीकार करती हूं कि यह मुझे मिलेगा और मेरा अवचेतन मन यह सुनिश्चित करेगा कि यह मुझे मिल जाए।

    उसी शाम को नीना अपने मंगेतर से डिनर पर मिली वह रैपर में लिपटा एक सुंदर सा तोहफा लाया था। सांस रोककर नीना ने उसे खोला वहां पर वही लेदर बैग था, जिसने उसी दोपहर को देखा था और अपना मान लिया था। उसने अपने मन को उम्मीद से भर लिया था। इस तरह उसने इस मामले को अधिक गहरे मन यानी अवचेतन मन में पहुंचा दिया था जिसके पास उपलब्धि की शक्ति है।

    बाद में नीना ने बताया मेरे पास उस बैग को खरीदने लायक पैसे नहीं थे , लेकिन इसके बावजूद यह मुझे मिल गया अब मैं जान चुकि हूं कि मुझे धन और बाकी चाही गई चीजें कहां मिलेंगी, वह सब मुझे अपने भीतर के शाश्वत खजाने में मिलेंगी।

सदैव याद रखें।

खजाना आपके भीतर है अपनी दिली इच्छा का जवाब भीतर खोजें।

सभी युगों के महान व्यक्तियों का महान रहस्य था  उनमें अपने अवचेतन मन की शक्तियों से संपर्क करने और उन्हें मुक्त करने की प्रतिभा थी आप भी ऐसा ही कर सकते हैं।

आपके अवचेतन मन के पास सारी समस्याओं का जवाब है , अगर आप सोने से पहले अवचेतन मन से कहें मैं 6:00 बजे उठना चाहता हूं तो यह आपको ठीक उसी समय लगा देगा।

आपका अवचेतन मन आपके शरीर का निर्माता है, और आप का उपचार कर सकता है हर रात आदर्श सेहत के विचार के साथ सोने जाएं और आपका वफादार सेवक यानी अवचेतन मन आपके आदेश का पालन करेगा।

हर विचार एक स्थिति  है , और हर परिस्थिति एक परिणाम है।

अगर आप पुस्तक लिखना चाहते हैं , बढ़िया नाटक लिखना चाहते हैं । अपने श्रोताओं के सामने बेहतर भाषण देना चाहते हैं , तो यह विचार भावना और प्रेम के साथ अपने अवचेतन मन तक पहुंचा दें, वह इस पर इसी अनुरूप प्रतिक्रिया करेगा।

आप जहाज के कप्तान की तरह है , आपको सही निर्देश देने होंगे , वरना जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा। इसी तरह से आपको अपने अवचेतन मन को सही आदेश देने होंगे , जो आपके सभी अनुभवों को नियंत्रित करता है।

इस तरह के वाक्यों का प्रयोग कभी ना करें, मेरे पास इसके लिए पैसे नहीं हैं , या मैं यह कभी नहीं कर सकता आप जो सोचते हैं , आपका अवचेतन मन उसी बात को सच मान लेता है , वह यह सुनिश्चित करता है कि आपके पास कभी पैसे ना रहे या वह कार्य करने की क्षमता ना रहे , जो आप करना चाहते हैं इसके बजाय  यह कहें मैं अपने अवचेतन मन की शक्ति से सारे कार्य कर सकता हूं।

जीवन का नियम विश्वास का नियम है विश्वास आप के मस्तिष्क का एक विचार है उन चीजों में विश्वास ना करें जो आपको नुकसान या चोट पहुंचाए । अपने अवचेतन की शक्तियों में विश्वास करें , यह विश्वास रखें कि वह आप का उपचार करेंगे , प्रेरित करेंगे, शक्तिशाली और समृद्ध बनाएंगे ,आपके विश्वास के अनुरूप ही आपको मिलेगा।

अपने विचारों को बदलें आपकी तकदीर खुद ब खुद बदल जाएगी।
दिए गए शब्द वाक्य और प्रेरक कहानियां हुमन साइकोलॉजी से जुड़ी हुई है सबकॉन्शियस माइंड से जुड़ी हुई है यदि आप सब कॉन्शियस माइंड का प्रयोग करना जान जाए तो आप स्वयं में अन्य लोगों में शारीरिक मानसिक व आत्मिक बेहतरीन बदलाव कर सकते हैं स्वयं के या दूसरों के जीवन को खुशहाल बना सकते हैं ।।

In English

"power of mind"


Power of Mind, Mind Power

Power of Mind


 Recognize the power of your subconscious mind

 We all live in a bottomless sea of ​​unlimited wealth.  Your subconscious mind is very sensitive to your conscious thoughts, these conscious thoughts act like molds, in which unlimited knowledge, intelligence, vitality and energy of your subconscious flow.  If you make the mold more positive then you can benefit immensely from this unlimited energy.


 Most great scientists, artists, poets, singers, writers and inventors had a deep understanding of the functioning of the conscious and subconscious mind.  This gave him the power to achieve his goals.


 Enrico, once a great opera singer, was terrified of going on stage.  Fearing that the muscles of his throat were cramped, it seemed as if his voice had been paralyzed and had become useless.  He stood at the back of the stage wearing the singer's costume, and his face was sweating.  A few moments later, he was to go on stage and sing in front of a crowd of thousands of fans.


 He said trembling - 'I can't sing, everybody will laugh at me, my career will end.'


 When he turned to go to his dressing room, he suddenly stopped and shouted - 'Little me, don't try to suppress the big man within me.'


 He again turned towards the stage and stood up and ordered the younger one, get out!  Big I want to sing.


 Enrico from Big I meant - by the unlimited power and intelligence of his subconscious mind, he shouted out, get out, the big "I" is gonna sing.


 The subconscious mind in the process freed the unlimited powers within them.  When the time came, he took to the stage and sang brilliantly which enthralled the audience.


 From what you have read so far, you can understand that Enrico understood the defects of the brain.



Power of Mind, Mind Power, Power Chakra

Power Chakra



 Your subconscious mind is reactive that processes according to the nature of your thoughts.  When your conscious mind is full of fear, anxiety and tension then negative emotion starts to flow in your subconscious mind, this negative emotion fills the conscious mind with panic, apprehension and despair.  When this happens to you, you too can follow the example of the great Enrico.  You can say with firmness and full authority the irrational feeling generated in your deep mind, shut up, calm down, I am in control.  Your order will not be followed, you will have to follow my order, you are compelled to follow my command.


 The captain is the master of his ship, and the others follow his orders.  Similarly, your conscious mind is the captain and owner of your ship.  Your body gives orders to your environment and all matters related to you based on your beliefs and assumptions.  And your subconscious mind accepts these orders, it does not question the orders or ask on what basis they are being given.


 If you say to yourself again and again - I don't have money to buy this thing, then your subconscious mind accepts you, it makes sure that you never have money to buy what you want.  As long as you keep saying this.  Till then your subconscious mind will keep following your orders, you will never be able to buy these things in life, you will think that happened due to such circumstances.  You will not feel that you have created these situations by your negative thoughts.

 On Christmas Eve, a young girl named Meena, a student at the University of Southern California.  Diwali was passing through a great shopping area in the hills, she was excited, she was going to holiday with her family in Buffalo New York.


 When Meena passed by a shop, she stared at a beautiful Spanish leather bag kept in the display window, she looked at it with a smile and then, after seeing the price, she sighed.


Mind Power, Power of Mind, Centre of Chakra

Centre Of Chakra


 She was going to say to herself, I will never be able to buy such an expensive bag, then she got the idea - never complete a negative sentence, immediately reverse it and make it positive and a miracle will happen in your life.


 Staring at the bag near the glass, she said that this bag belongs to me, it is for sale. I mentally accept that I will get it and my subconscious mind will ensure that I get it.


 The same evening Nina met her fiancé at dinner, she brought a beautiful gift wrapped in a wrapper.  Breathing out, Nina opened it and there was the same leather bag she had seen that afternoon and had accepted her.  He filled his mind with hope.  In this way, he had brought the matter to a deeper mind, the subconscious mind, which has the power of achievement.


 Later Nina said that I did not have the money to buy that bag, but in spite of this I got it, now I know where I will get the money and the things I want, I will get all that in my inner treasure.


 Always remember


 The treasure is within you Find the answer to your heartfelt desire.


 The great secret of great people of all ages was the talent to contact the powers of your subconscious mind and release them, you can do the same.


 Your subconscious mind has the answer to all the problems, if you say to the subconscious mind before sleeping I want to get up at 6:00 then it will put you at the same time.


 Your subconscious mind is the creator of your body, and can treat you every night. Go to sleep with the idea of ​​ideal health and your faithful servant, the subconscious mind will follow your order.


 Every thought is a situation, and every situation is a result.


 If you want to write a book, you want to write a great play.  If you want to give a better speech in front of your audience, then take this idea to your subconscious mind with emotion and love, he will react to it accordingly.


 You are like the captain of the ship, you have to give the right instructions, otherwise the ship will crash.  In the same way you have to give the right command to your subconscious mind, which controls all your experiences.


 Never use such sentences, I have no money for this, or I can never do what you think, your subconscious mind accepts the same thing as true, it ensures that you never have  With no money or no ability to do the work that you want to do, instead say that I can do all the work with the power of my subconscious mind.


 The law of life is the rule of faith. Faith is a thought of your mind. Do not believe in the things that harm or hurt you.  Believe in the powers of your subconscious, believe that he will treat you, inspire you, make you powerful and prosperous, you will only get what you believe.


 Change your thoughts, your fortune will change by itself.

 The given words, sentences and motivational stories are related to human psychology. If you all know how to use the Conscious Mind, then you can make great mental, spiritual and spiritual changes in yourself or others.  Can make life happy.

Mind Power


Other post

Mutual funds


Numerical Of HCF LCM

Social links

Facebook




Comments

  1. Great Information! Its looking Nice...
    You can invest in stocks yourself by buying individual Stocks & Shares or mutual funds,IPOs, or get help investing in stocks,What is Stockmarket and Mutualfunds....etc

    Best BUY or SELL Stocks
    Stock Market News
    New Mutual Funds
    Upcoming IPOs
    Did You Know StockMarket

    ReplyDelete

Post a Comment

Follow me
Aadhik Jankari
(Details) ke liye comment Kare

Popular posts from this blog

Mutual funds

GEETA -BHAG ONE

NUMERICAL OF HCF LCM PART FOUR