Science of mantra
"science of mantra"
पूनम जी ने सवाल किया है कि जैसा हम सोचते हैं वैसा होता तो नहीं है पूनम जी मैं आपकी बातों से सहमत हूं क्योंकि यदि यह सब इतनी जल्दी होता तो सब कुछ अस्त-व्यस्त हो जाता स्वयं चलने वाले विचार भी अपना प्रभाव डालते हैं लेकिन उसमें इतना समय लग जाता है कि आप यह भी भूल जाते हैं कि कभी आपके मन में ऐसे विचार आए थे
मैं इस बात को पूरी तरह स्वीकार करता हूं की हर कोई मंत्रों का पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं कर सकता है नकारात्मक स्थिति में विचार शक्ति जो एक समय बाद मंत्रों का रुप ले लेती है आपने देखा होगा कि सदमे में इंसान की जान तक चली जाती है यह कितनी अजीब बात है कि शारीरिक रूप से स्वस्थ, न कुछ हानिकारक खिलाया फिर भी इंसान की मृत्यु हो गई विचार भावना से उत्पन्न शक्ति श्रंखला बनाती हुई धीरे धीरे ऐसे इंसान की जीवनी शक्ति को खा जाती है और इंसान सहज अपने जीवन को छोड़ देता है सदमे में इंसान कहता है कि वह मेरा बहुत प्रिय था मैं उसके बिना जी नहीं सकता वह इन विचारों का मंत्र बना लेता है और फिर ऐसी ही घटना घट जाती है और यदि नकारात्मक घटना पूरे परिवार के साथ घटी है तो समझिए हमने इतने ही पंडित नकारात्मक मंत्र जप करने के लिए बैठा दिए हैं जितने परिवार में सदस्य हैं मंत्र कैसे काम करते हैं इसके कुछ सिद्धांत और हैं जैसे:-
4. बायो केमिकल्स क्रिया:-
मंत्र इस सिद्धांत पर भी काम करते हैं जब इंसान बीमार होता है तो वह दवाइयों के रूप में बायोकेमिकल खाता है और वह स्वस्थ हो जाता है लेकिन हर बीमारी का बायोकेमिकल वैज्ञानिक आज तक बना नहीं पाए इसलिए दवाइयों से सभी बीमारी को ठीक नहीं किया जा सकता मन में जैसे विचार चलते हैं मस्तिष्क वैसे ही बायोकेमिकल बनाता है इंसान का मस्तिष्क एक सुपर परफेक्ट वैज्ञानिक है वह हर बीमारी के बायो केमिकल्स बनाना जानता है बस जरूरत है इंसान को वैसे ही विचार मस्तिष्क में लंबे समय तक चलाने की अर्थात उन विचारों का मंत्र बना ले और बार-बार रिपीट करते रहे एक समय बाद ऐसे ही बायोकेमिकल बनेंगे और इंसान स्वस्थ हो जाएगा
5. अंतर्मन का सिद्धांत:-
अंतर्मन का सिद्धांत है कि उसमें जो भी विचार प्रवेश करेगा वह एक निश्चित समय बाद क्रिया रूप में बदल जाएगा अंतर्मन में विचारों को प्रवेश करने से बाह्यमन( बुद्धि) रोकता है वह हर विचार को अपने ज्ञान के अनुसार विश्लेषण करता है यदि वह सही साबित नहीं होता तो वह उसे नकार देता है मंत्रों का उच्चारण करने से बार-बार उन्हीं शब्दों को रिपीट किया जाता है बाह्यमन उन्हें बार बार नकरता रहता है लेकिन एक निश्चित समय बाद वह उन विचारों को स्वीकार कर लेता है और वह विचार अंतर्मन में प्रवेश कर जाता है यह शब्द इसी सिद्धांत पर कहा गया है कि बार-बार असत्य कहने पर 1 दिन वह भी सत्य बन जाता है
Be positive ( सकारात्मक सोचो)
हो सकता है घटना नकारात्मक घट गई हो परिस्थितियां विपरीत हो लेकिन जल्द ही स्थिर होकर अपने विचार बदल दे जैसा आप अपना भविष्य चाहते हैं
In English,
"science of mantra"
Poonam ji has asked that if it is not what we think it is, then Poonam ji, I agree with you because if it had happened so soon, everything would have been disturbed, even the thoughts running on themselves would have their impact but in that It takes so long that you forget that you ever had such thoughts in your mind
I fully accept that not everyone can get the full benefit of mantras, in a negative state the thought power which takes the form of mantras after a while, you must have seen that in a shock the life of a human being is gone. What a strange thing that physically healthy, not fed anything harmful, yet the human has died, slowly creating such a chain of power generated by the thought spirit. The biography eats the power and the person spontaneously gives up his life. In shock, the human being says that he was very dear to me, I cannot live without him. He makes a mantra of these thoughts and then a similar incident happens and If a negative incident has happened to the whole family, then understand that we have put as many pundits to chant negative mantras as there are members in the family. The teeth are more like: -
4. Bio Chemicals Action: -
Mantras also work on the principle that when a person is ill, he eats biochemicals in the form of medicines and he becomes healthy, but not every disease can be made by the biochemical scientist till date, so medicines cannot cure all disease. Just as thoughts go on in the mind, the brain makes biochemicals, the brain of a human being is a super perfect scientist, he becomes the bio-chemicals of every disease. No one knows just need someone to just consider taking a mantra that those views to run longer in the brain and repeatedly repeat will be a period of time such as Biochemical and humans will be healthy
5. Principle of conscience: -
The principle of the inner being is that any thought which enters it will be converted into action after a certain time, it stops the external (intellect) from entering the thoughts in the inner. He analyzes every idea according to his knowledge if it is not proved right. If it happens, he denies it, repeating the mantras repeats the same words again and again, Outerman keeps denying them again and again. After a certain time, he accepts those thoughts and that idea enters the inner self. This word has been said on the same principle that on repeated saying untrue, one day it also becomes true.
Be positive (think positive)
The event may have happened negatively, the circumstances are opposite, but soon settle down and change your mind as you want your future.
पूनम जी ने सवाल किया है कि जैसा हम सोचते हैं वैसा होता तो नहीं है पूनम जी मैं आपकी बातों से सहमत हूं क्योंकि यदि यह सब इतनी जल्दी होता तो सब कुछ अस्त-व्यस्त हो जाता स्वयं चलने वाले विचार भी अपना प्रभाव डालते हैं लेकिन उसमें इतना समय लग जाता है कि आप यह भी भूल जाते हैं कि कभी आपके मन में ऐसे विचार आए थे
मैं इस बात को पूरी तरह स्वीकार करता हूं की हर कोई मंत्रों का पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं कर सकता है नकारात्मक स्थिति में विचार शक्ति जो एक समय बाद मंत्रों का रुप ले लेती है आपने देखा होगा कि सदमे में इंसान की जान तक चली जाती है यह कितनी अजीब बात है कि शारीरिक रूप से स्वस्थ, न कुछ हानिकारक खिलाया फिर भी इंसान की मृत्यु हो गई विचार भावना से उत्पन्न शक्ति श्रंखला बनाती हुई धीरे धीरे ऐसे इंसान की जीवनी शक्ति को खा जाती है और इंसान सहज अपने जीवन को छोड़ देता है सदमे में इंसान कहता है कि वह मेरा बहुत प्रिय था मैं उसके बिना जी नहीं सकता वह इन विचारों का मंत्र बना लेता है और फिर ऐसी ही घटना घट जाती है और यदि नकारात्मक घटना पूरे परिवार के साथ घटी है तो समझिए हमने इतने ही पंडित नकारात्मक मंत्र जप करने के लिए बैठा दिए हैं जितने परिवार में सदस्य हैं मंत्र कैसे काम करते हैं इसके कुछ सिद्धांत और हैं जैसे:-
4. बायो केमिकल्स क्रिया:-
मंत्र इस सिद्धांत पर भी काम करते हैं जब इंसान बीमार होता है तो वह दवाइयों के रूप में बायोकेमिकल खाता है और वह स्वस्थ हो जाता है लेकिन हर बीमारी का बायोकेमिकल वैज्ञानिक आज तक बना नहीं पाए इसलिए दवाइयों से सभी बीमारी को ठीक नहीं किया जा सकता मन में जैसे विचार चलते हैं मस्तिष्क वैसे ही बायोकेमिकल बनाता है इंसान का मस्तिष्क एक सुपर परफेक्ट वैज्ञानिक है वह हर बीमारी के बायो केमिकल्स बनाना जानता है बस जरूरत है इंसान को वैसे ही विचार मस्तिष्क में लंबे समय तक चलाने की अर्थात उन विचारों का मंत्र बना ले और बार-बार रिपीट करते रहे एक समय बाद ऐसे ही बायोकेमिकल बनेंगे और इंसान स्वस्थ हो जाएगा
5. अंतर्मन का सिद्धांत:-
अंतर्मन का सिद्धांत है कि उसमें जो भी विचार प्रवेश करेगा वह एक निश्चित समय बाद क्रिया रूप में बदल जाएगा अंतर्मन में विचारों को प्रवेश करने से बाह्यमन( बुद्धि) रोकता है वह हर विचार को अपने ज्ञान के अनुसार विश्लेषण करता है यदि वह सही साबित नहीं होता तो वह उसे नकार देता है मंत्रों का उच्चारण करने से बार-बार उन्हीं शब्दों को रिपीट किया जाता है बाह्यमन उन्हें बार बार नकरता रहता है लेकिन एक निश्चित समय बाद वह उन विचारों को स्वीकार कर लेता है और वह विचार अंतर्मन में प्रवेश कर जाता है यह शब्द इसी सिद्धांत पर कहा गया है कि बार-बार असत्य कहने पर 1 दिन वह भी सत्य बन जाता है
Be positive ( सकारात्मक सोचो)
हो सकता है घटना नकारात्मक घट गई हो परिस्थितियां विपरीत हो लेकिन जल्द ही स्थिर होकर अपने विचार बदल दे जैसा आप अपना भविष्य चाहते हैं
In English,
"science of mantra"
Poonam ji has asked that if it is not what we think it is, then Poonam ji, I agree with you because if it had happened so soon, everything would have been disturbed, even the thoughts running on themselves would have their impact but in that It takes so long that you forget that you ever had such thoughts in your mind
4. Bio Chemicals Action: -
5. Principle of conscience: -
The principle of the inner being is that any thought which enters it will be converted into action after a certain time, it stops the external (intellect) from entering the thoughts in the inner. He analyzes every idea according to his knowledge if it is not proved right. If it happens, he denies it, repeating the mantras repeats the same words again and again, Outerman keeps denying them again and again. After a certain time, he accepts those thoughts and that idea enters the inner self. This word has been said on the same principle that on repeated saying untrue, one day it also becomes true.
Be positive (think positive)
The event may have happened negatively, the circumstances are opposite, but soon settle down and change your mind as you want your future.
Comments
Post a Comment
Follow me
Aadhik Jankari
(Details) ke liye comment Kare